MP NEWS : वीआईटी कॉलेज में 2 से 3 सप्ताह से बूंद बूंद पानी से तरस रहे छात्रों ने कॉलेज में मचाया तहलका

MP NEWS : वीआईटी कॉलेज के विद्यार्थी भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे जो छात्र छात्राएं अपने माता पिता के लाडले आंखो के तारे है इन बच्चो को अच्छे जाने माने यूनिवर्सिटी वीआईटी में पढ़ाने के लिए अपने खर्च को कम कर और कर्ज लेकर मनमानी फीस देकर वीआईटी कॉलेज में कोठरी भेजा और वह पर बच्चे जो कॉलेज के पढ़ रहे है वह भीषण आग उगलती गर्मी में दो से तीन सप्ताह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है पढ़ाई करने जाने विद्यार्थियों को पीने का पानी मिल रहा है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

तो वही पर होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों का क्या हाल होगा उन्हें तो न ही पीने का पानी सही से मिल रहा है और न ही नहाने का पानी मिल रहा है साथ में उन्हें बाथरूम शौचालयों में पर्याप्त पानी आ रहा है इसकी शिकायत छात्र छात्राओं ने उन सब जिम्मेदारों से की लेकिन उनकी शिकायत किसी न सुनते हुए अनदेखी करने लगेऔर किसी ने भी परेशान विद्यार्थियों की नहीं सुनी तो फिर आज रात में करीब 1 से 2 बजे के बाद होस्टल में रह रहे प्यासे छात्र छात्राओं ने हिम्मत बांधा और सभी हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राएं जिनकी संख्या हजारों में होगी सभी विद्यार्थियों ने होस्टल के अपने अपने कमरों से बहार आ गये

UIDAI new guidelines 2024

और कॉलेज ग्राउंड में जाकर पानी दो, पानी दो के नारों के साथ प्रदर्शन किया फिर वह पर कॉलेज के टीचर और कर्मचारी भी आ गए छात्र छात्राओ ने उन्हें भी घेर लिए और पुलिस को सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंची पीड़ित विद्यार्थियों की समस्या का हल करने के बदले वीआईटी ने एक 1 तारीख तक आदेश जारी किया और कहा की 30 मई तक जो परीक्षाएं होनी थी उसे निरस्त कर सभी विद्यार्थियों को अपने अपने घर जाने को कहा और इसकी जानकारी प्रशासन को मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार , अमलाहा चौकी प्रभारी और उनके साथ अन्य कई प्रशासन लोग पहुंचे और उन्होंने वह पर बैठक की तो बैठक के दौरान बताया गया है

की वीआईटी में दो तीन सप्ताह से पानी के लिए छात्र छात्राएं तरस रहे थे और कॉलेज में शिकायत के दौरान भी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो विद्यार्थियो ने लगभग रात 1 से 2 बजे के बीच छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन और की कॉलेज में तोड़फोड़ जिसमे कॉलेज के अधिकारी सामने आए तो विद्यार्थियो ने उन्हें घेर लिया तो अब भीषण गर्मी में स्टूडेंट हुए अपने घर रवाना और कॉलेज के आदेश से की कॉलेज की 25 मई से 17 जून तक की छुट्टी घोषितवीआईटी की मनमानी के बाद क्या हुआवीआईटी कॉलेज कोठरी में कई छात्र छात्राओं के माता पिता अपने बच्चे को अच्छे कॉलेज में पढ़ने के लिए कॉलेज की मनमानी फीस भरते है

और जानी मानी कॉलेज में पढ़ाते है तो इसी प्रकार कई माता पिता ने अपने बच्चे को जानी मानी कॉलेज वीआईटी में पढ़ाते है और उसमे कॉलेज को मनमानी फीस भरी जिसके बाद भी कॉलेज वाले से स्टूडेंट के लिए सुविधा नहीं हो पा रही है कॉलेज में पढ़ रखे विद्यार्थियो को 2 से 3 सप्ताह हो गया है पर उनकी शिकायत के बावजूद भी पानी नहीं मिल पा रहा है और होस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं को पीने के साथ साथ नहाने धोने का भी पानी नहीं मिल रहा है और शौचालय में भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिसके बावजूद जिसके बावजूद भी कॉलेज अपनी मनमानी कर रही है

Leave a Comment

WhatsApp Join Button