मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा कृषि मंडी से व्यापारी अखिलेश राठौर की लकी ट्रेडर्स की 35 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 3 बजे हैरानी की बात यह है कि मंडी में गार्ड और सीसीटीवी कैमरे मौजूद होने के बावजूद यह वारदात हो गई। इस घटना ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अष्टा मंडी में यह चोरी की घटना रात 3 बजे के आसपास हुई, जब मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ था। चोरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने न केवल 35 क्विंटल गेहूं चुराया, बल्कि मंडी में खड़े एक व्यापारी के ट्रैक्टर-ट्राली को भी अपने साथ ले गए। यह गेहूं एक स्थानीय व्यापारी का था, जो इसे मंडी में बेचने के लिए लाया था। रात के समय हुई इस चोरी ने मंडी के आसपास के इलाकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद