हमारी जमीन या प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के बाद वापस नाम हट जाए तो क्या करे जाने संपूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे जमीन या प्लॉट को नाम से करने के बारे में तो जैसा की हमारे भारत में अगर कोई भी नागरिक जमीन या प्लॉट खरीदता है उसे अपनी उस जमीन या प्लॉट को अपने नाम से करवाता है तो उसकी जमीन या प्लॉट को नाम से कराने के बाद उसका डाटा पूरा ऑनलाइन दिखाई देने लग जाता है पर कई बार जमीन या प्लॉट को नाम से करने के बाद उस जमीन पर से ऑनलाइन नाम हट जाता है ओर वापिस पहले वाले मालिक के नाम से ऑनलाइन बताने लग जाता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसकी प्रॉब्लम ओर वापस करवाने कि जानकारी बताएंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

जमीन या प्लॉट नाम 2024

अगर भारत का कोई भी नागरिक जमीन या प्लॉट खरीदता है तो उसके नाम पर जरूर करवाता है क्योंकि सामने वाला कभी भी का सकता है कि यह जमीन तो मेरी है ओर इस डिजिटल समय में सिर्फ कागज है बोलते है ओर उसके पास तो ओरिजिनल रजिस्ट्री होती है तो इसी कारण जमीन खरीदने के बाद अपने नाम पर जरूर करवा लेना चाहिए पर कई नागरिकों के साथ ऐसा होता है है की वह नागरिक जमीन की रजिस्ट्री करवा लेता है ओर उसके नाम पर जमीन या प्लॉट हो जाता है

ओर ऑनलाइन भी बताने लगा जाता है फिर उसके कई दिन बाद वापस नाम हट जाता है फिर उसको लेकर नागरिक कई परेशान होते है तो अब परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से नीचे बताई है

अगर अपनी जमीन या प्लॉट नाम पर करवाने के बाद नाम वापस हट जाए तो क्या करे

  • तो अब यह डिजिटल समय में भी नागरिकों को ऐसी परेशानी हो रही है तो अगर आपने भी अपनी जमीन या प्लॉट नाम पर करवाया हो ओर उसकी रजिस्ट्री आ गई है जिसके बाद नाम ऑनलाइन बताने लग जाए फिर वापस नाम हट जाए तो उसके लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं सिर्फ आपको यह कार्य करना है तो आपकी जमीन या प्लॉट पर ऑनलाइन आपका नाम दिखाई देने लग जाएगा
  • अगर आप ने भी आपकी जमीन या प्लॉट नाम से करवाया था ओर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपकी रजिस्ट्री के टाइम की संशोधन पर्ची आपके पास होना चाहिए
  • फिर आपको आपके पटवारी के पास जाना है ओर उनसे बात करना है कि हमारी जमीन हमने अपने नाम पर करवा ली है ओर हमरा नाम ऑनलाइन भी बताने लग गया था जिसके बाद वापस हमरा नाम हट गया ओर पहले वाले मालिक नाम बताने लगा गया है
  • तो वह पटवारी आपसे आपकी संशोधन पैची मांगेंगे तो आपको वह पर्ची दे देना है जिसके बाद वह पटवारी आपकी जमीन या प्लॉट की डिटेल जो आपके नाम की है वह ऑनलाइन चढ़ा देंगे

Bank cibil score free 2024 : ख़राब बैंक सिबिल सही कैसे करे और फ्री में बैंक सिबिल कैसे निकले

Leave a Comment

WhatsApp Join Button