MP NEWS : ASHTA NEWS : नमस्कार आष्टा क्षेत्र के लोगों मध्य प्रदेश के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे. ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर प्रदान किए हैं. यह कदम गर्मी के मौसम में पानी की कमी को दूर करने और ग्रामीणों को साफ पेयजल आसानी से उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है. इस पहल की तस्वीरें और जानकारी विधायक ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (@GopalSEngineer) पर 1 अप्रैल 2025 को साझा की.
10 ग्राम पंचायतों को सौंपे टैंकर
1 अप्रैल 2025 को आष्टा विधायक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में गोपाल सिंह इंजीनियर ने 10 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर सौंपे. इस दौरान कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद थे. टैंकरों पर विधायक का चित्र और उनके कार्यों की जानकारी अंकित थी. यह टैंकर ग्रामीणों को साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. खासकर गर्मी के मौसम में जब पानी की कमी सबसे ज्यादा होती है.
गोपाल सिंह इंजीनियर का X पोस्ट
गोपाल सिंह इंजीनियर
गोपाल सिंह इंजीनियर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा (अनुसूचित जाति) विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं. वे 2023 में पहली बार विधायक बने और तब से अपने क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. आष्टा विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने 10 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर सौंपकर एक सराहनीय कदम उठाया है.

mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद