MP UJJAIN NEWS : विक्रमोत्सव 2025 हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर उज्जैन में क्षिप्रा के तट पर ड्रोन शो हुआ

MP UJJAIN NEWS
---Advertisement---

MP UJJAIN NEWS : 31 मार्च 2025 को, हिंदू नववर्ष के अवसर पर विक्रमोत्सव समारोह के तहत. पवित्र क्षिप्रा नदी के तट पर एक शानदार ड्रोन शो ने रात के आकाश को रोशन कर दिया. इस आयोजन को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने X हैंडल (@DrMohanYadav51) पर साझा किया.

उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 का ड्रोन शो

विक्रमोत्सव, जो हर साल उज्जैन में हिंदू नववर्ष (नव संवत्सर) के अवसर पर मनाया जाता है. इस बार एक अनूठे और आधुनिक अंदाज में सामने आया. 30 मार्च 2025 को आयोजित इस ड्रोन शो में 1000 ड्रोन्स ने आसमान में एक साथ उड़ान भरी और माता दुर्गा, भगवान महाकाल और अन्य देवी-देवताओं की आकृतियाँ बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह आयोजन क्षिप्रा नदी के पवित्र तट पर हुआ.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा

महाकाल की प्रिय उज्जैनी से विश्व को आधुनिकता का संदेश… कल नव संवत्सर के पावन अवसर पर उज्जैन में क्षिप्रा के पवित्र तट पर ड्रोन शो का अभूतपूर्व आयोजन हुआ. #vikramotsav2025″। इस पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीर में रात के अंधेरे में रंग-बिरंगे ड्रोन्स की रोशनी से सजा हुआ. आसमान और नीचे हरे-भरे मैदान का नजारा देखने लायक था.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1906584711809622168

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment