Ruk Jana Nahi Yojna 2024 : मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट आ चुका है और इस साल कक्षा 10वीं 12वीं में कई विद्यार्थी फेल हो चुके हैं पर जो भी विद्यार्थी फेल हुए हैं उन विद्यार्थियों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा रुक जाना नही योजना की शुरुवात की गई थी
तो अब सभी विद्यार्थी रुक जाना नही योजना के तहत आवेदन कर कक्षा 10वी या 12वी में फेल स्टूडेंट जिस भी सब्जेक्ट में फेल है उस सब्जेक्ट का पेपर फिर से देकर बोर्ड क्लास पास कर सकते है तो फेल हुए स्टूडेंट रुक जाना नही योजना के तहत आवेदन करना चाहता है तो उनके लिए इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा की रुक जाना नही योजना के आवेदन कब शुरू होंगे और आवेदन कैसे होगा दस्तावेज क्या क्या लगेंगे पूरी जानकारी नीचे आपको बताई जाएगी
Ruk Jana Nahi Yojna 2024
रुक जाना नही योजना यह योजना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा शुरू की गई थी इस योजना के तहत एमपी बोर्ड कक्षा 10वी और 12वी में फेल हुए स्टूडेंट का दुबारा पेपर करवाकर स्टूडेंट को पास होने का मोका दिया जाता है तो अगर कोई भी स्टूडेंट एमपी बोर्ड परीक्षा में किसी भी सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो वह स्टूडेंट रुक जाना नही योजना के तहत आवेदन कर पास हो सकता है एवं अगली क्लास में प्रवेश ले सकते है तो इसके आवेदन भी शुरू चुके है
रुक जाना नही योजना के आवेदन कब शुरू होंगे
रुक जाना नही योजना के आवेदन की बात करे तो इसके आवेदन हर वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आ जाने के 3 या 4 दिन बाद रुक जाना नही योजना के आवेदन शुरू कर दिए जाते है ठीक इसी प्रकार इस वर्ष भी 3 से 4 दिन बाद आवेदन शुरू कर दिए गए थे तो अब रुक जाना नही योजना के आवेदन चल रहे है तो इसकी लास्ट डेट 5 मई रखी गई है तो सभी स्टूडेंट जो एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए है उन स्टूडेंट को जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए
रुक जाना नही योजना आवेदन पेमेंट प्रॉसेस
रुक जाना नही योजना में आवेदन करने के लिए जो पेमेंट लिया जाता है वह पेमेंट विषय अनुसार लिया जाता है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है
कक्षा 10वी आवेदन शुल्क
- एक विषय :– 605
- दो विषय :– 1210
- तीन विषय :– 1500
- चार विषय :– 1760
- पांच विषय :– 2010
- छः विषय :– 2060
कक्षा 12वी आवेदन शुल्क
- एक विषय :– 730
- दो विषय :– 1460
- तीन विषय :– 1710
- चार विषय :– 1960
- पांच विषय :– 2210
रुक जाना नही योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वी / 12वी एडमिट कार्ड
- बीपीएल कार्ड यही आपके पास हो तो
रुक जाना नही योजना आवेदन कैसे करे
- रुक जाना नही योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रुक जाना नही योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको रूक जाना नही योजना दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
- तो आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको SERVICES वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे पर आपको Rjny Jun – 2024 Examination Application Form पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपको अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक (रोल नंबर) डालना है
- फिर बीपीएल कार्ड है तो Yes करना है अन्यथा No कर देना है
- जिसके बाद अगर स्टूडेंट 40% या अधिक विकलांग है तो Yes करे अन्यथा No कर दे
- और कैप्चर कोड डालकर Search कर दे
- अब आपको एग्जाम सेंटर कोड, स्कूल कोड, स्टूडेंट का नाम, पापा का नाम, मम्मी का नाम, और भी अन्य पर्सनल डिटेल डालना होगा और नीचे आपकी मार्कशीट आ जायेगी उसमे आप कितने सब्जेक्ट में फेल है उस जानकारी भी आ जायेगी
- तो आपको अपना मोबाइल नंबर दल देना है ओर आपके सामने आपका पेमेंट कितना कटेगा वह भी दिखाई देगा तो आपको Submit पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा तो वह से आपको पेमेंट कर देना है तो आपका आवेदन कंप्लीट हो जायेगा तो वह प्रिंट आउट आपके पास रख लेना है
mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद