Ashta News Police Station 2024: सीहोर जिले में आष्टा शहर के सिकंदर बाजार में पुलिस विभाग ने चौकी का कायाकल्प किया है। तो अब के बीच बाजार में पुलिस चौकी तैयार की गई है और इसमें जलते ही पुलिस बाल तैनात किया जाएगा। इस चौकी के बनने से शहर के कहीं नौकरी को बहुत फायदा होगा क्योंकि शहर वासियों को पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा। पुलिस थाना शहर से काफी दूर है और यहां चौकी अब शहर के बीचो-बीच बनाई गई है।
आष्टा शहर के सिकंदर बाजार में पुलिस चौकी को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि आष्टा शहर में पुलिस थाना मार्केट से काफी दूर है। इसके लिए सिकंदर बाजार में पुलिस सहायता केंद्र का कायाकल्प तो किया जा रहा है। आकाश अमलकर ने बताया कि आष्टा शहर में इस अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र को स्थाई रूप से बनाने को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा मांग की गई थी।
आष्टा शहर में दो पुलिस थाने हैं। जिसमें से पर्वती थाना अभी भी किराए के भवन में शहर की जनसंख्या को सहायता प्रदान कर रहा है। किस थाने को लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं इसे 3 वर्ष पहले मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक नई सौगात दी थी। और अब आष्टा थाना को सिकंदर बाजार में एक नया भवन मिला।
आष्टा शहर में है 2 पुलिस थाने
आष्टा शहर में कल दो पुलिस थाने यह जो एक तो पार्वती पुल के पास स्थित है। और दूसरा कन्नौज रोड पर स्थित है। दोनों थाने में से पार्वती पल वाला थाना अभी किराए से है। और किराए के भवन से ही पर्वती थाना सभी नागरिकों को सहायता सुरक्षा प्रदान कर रहा है। साथी कन्नौज रोड वाले थाने के बारे में बात की जाए। तो यहां पर शासकीय थाना है। पर काफी पुराना हो जाने के कारण इसे अभी कुछ समय पहले नया भवन मिला है। और नए भवन का कायाकल्प भी हो चुका है।
आष्टा शहर में पुलिस चौकी
आष्टा शहर काफी लंबा फैल जाने ओर जनसंख्या बढ़ाने के कारण आष्टा शहर को 3 साल पहले पार्वती थाना भवन दिया गया था। जो अभी किराए से है। और आष्टा शहर के दोनों पुलिस थाने काफी दूर होने के कारण आष्टा के सिकंदर बाजार में एक नई पुलिस चौकी का कायाकल्प किया। जो बहुत जल्द ही चालू होगा। वहां पर पुलिस तैनात होने वाली है।
यह भी पढ़े :- Indore News 2024 : देवी अहिल्याबाई के नाम से जानी जायेगी इंदौर पुलिस सीएम मोहन यादव ने को बड़ी घोषणा