MP ASHTA NEWS : अरे भाई लोग, सुनो तो जरा! सीहोर जिले के अष्टा में कुछ बड़ा होने वाला है। हमारे अपने विधायक भैया गोपाल सिंह इंजीनियर ने अष्टा के लिए बड़ी-बड़ी माँगें उठा दी हैं।
कह रहे हैं कि यहाँ ड्रामा सेंटर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कन्या महाविद्यालय और आयुर्वेदिक कॉलेज खुलना चाहिए। ये बात उन्होंने 20 मार्च 2025 को अपने X अकाउंट पर अखबार की कटिंग डालकर सबको बताई
गोपाल सिंह इंजीनियर, जो अष्टा से BJP के MLA हैं, वो अपने इलाके के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से माँग की है कि अष्टा में चार बड़ी चीजें शुरू होनी चाहिए

mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद