ASHTA NEWS : MP अष्टा में पराली जलाने से लगी भीषण आग 4 किमी तक फैली, किसानों को भारी नुकसान

ASHTA NEWS : MP अष्टा में पराली जलाने से लगी भीषण आग 4 किमी तक फैली, किसानों को भारी नुकसान
---Advertisement---

ASHTA NEWS : MP मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अष्टा में पराली जलाने की एक घटना ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप 4 किलोमीटर तक आग फैल गई।.

इस घटना ने न केवल किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए. यह घटना 6 अप्रैल,2025 को अष्टा के पास ब्यावरा रोड पर हुई, जहां पराली जलाने की वजह से आग अनियंत्रित हो गई.

आष्टा-इच्छावर मार्ग पर जताखेड़ा में रविवार शाम को नरवाई जलाने से आग लग गई. आग जताखेड़ा से गिट्टी मशीन तक करीब 4 किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया कुछ किसानों ने अपने खेतों में बची पराली को जलाने का फैसला किया. पराली जलाना खेत को जल्दी साफ करने का एक आम तरीका है. लेकिन इस बार हवा के तेज झोंकों ने आग को भड़का दिया। देखते ही देखते आग 4 किलोमीटर के दायरे में फैल गई.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment