ASHTA NEWS : मध्य प्रदेश के आष्टा में गर्मी का कहर 8 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सड़कें सूनी सिर ढककर निकल रहे लोग

ASHTA NEWS
---Advertisement---

ASHTA NEWS : MP: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बसे आष्टा में गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. 8 अप्रैल 2025 को यहाँ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया.

इस भीषण गर्मी की वजह से दोपहर के समय सड़कें सूनी हो गईं और लोग घरों से बाहर निकलते समय सिर ढककर चल रहे हैं. आइए. इस गर्मी के हालात, इसके प्रभाव, और बचाव के तरीकों को विस्तार से जानते हैं.

आष्टा में गर्मी 40 डिग्री का तापमान

आष्टा में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही गर्मी बढ़ने लगी थी, लेकिन 8 अप्रैल को तापमान ने 40 डिग्री का आँकड़ा छू लिया. मौसम विभाग के अनुसार, यह सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा है.

सड़कें सूनी

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रहे.

लोग सावधानी बरत रहे

जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, उन्होंने सिर और चेहरा ढकने के लिए गमछा, दुपट्टा, या टोपी का इस्तेमाल किया.

बाजारों में सन्नाटा

आष्टा के मुख्य बाजारों में भी भीड़ कम दिखी, क्योंकि लोग गर्मी की वजह से बाहर निकलने से बच रहे थे.

https://www.accuweather.com/hi/in/ashta/189233/weather-forecast/189233

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment