ASHTA NEWS : MP: नमस्कार आष्टा क्षेत्र के लोगों मध्य प्रदेश में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक राहत भरी खबर है. विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपनी विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर प्रदान किए हैं. ताकि गर्मी के मौसम में पानी की कमी से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके.
यह पहल 7 अप्रैल, 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में पूरी की गई. जिसकी तस्वीरें और जानकारी गोपाल सिंह ने अपने आधिकारिक X हैंडल (@GopalSEngineer) पर साझा की.
6 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर की सौगात
गोपाल सिंह इंजीनियर, जो मध्य प्रदेश की एक विधानसभा से विधायक हैं. ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों—धुराडा कलाँ, कुमड़ावदा, शम्भूखेड़ी, फूडरा, डोडी, और खामखेड़ा जत्रा. को पेयजल टैंकर प्रदान किए हैं. इन टैंकरों को ग्रामीणों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा.
गोपाल सिंह ने अपने X पोस्ट में लिखा, “आज विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर प्रदान किया गया. इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या दूर होगी.

mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद