MP Weather Update : नमस्कार दोस्तों मध्य प्रदेश में मौसम अब कुछ नया खेल दिखाने वाला है. पिछले कुछ दिनों से सूरज की तपिश ने सबको हलकान कर रखा था. लेकिन अब खबर है कि 8 अप्रैल 2025 से मौसम में थोड़ा ठंडा-ठंडा ट्विस्ट आने वाला है.
मौसम विभाग वालों का कहना है कि आसमान में बादल मंडराएंगे और कहीं-कहीं बारिश भी झमाझम बरस सकती है. लेकिन रुकिए, कहानी यहीं खत्म नहीं होती—20 जिलों में तो गर्मी की लू अभी भी लोगों को सताने वाली है.
MP Weather Update
मौसम के जानकार बता रहे हैं कि एक नया सिस्टम, जिसे पश्चिमी विक्षोभ कहते हैं, मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ हवा में कुछ घुमाव (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) भी बन रहा है. इसका मतलब? 8 अप्रैल से लेकर अगले एक-दो दिन तक कई इलाकों में बादल छा सकते हैं. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में हल्की बारिश का मज़ा मिल सकता है. गर्मी से परेशान लोगों के लिए ये खबर किसी ठंडी हवा के झोंके जैसी है.
लू का अलर्ट इन जिलों में
जहाँ बारिश की बात हो रही है, वहीं मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए लू का अलर्ट भी जारी कर दिया है. ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. यहाँ दिन में गर्म हवाएँ चलेंगी, जो बाहर निकलना मुश्किल कर देंगी. खासकर मंगलवार से इन जिलों में हालात थोड़े सख्त हो सकते हैं.
यहाँ कुछ जिलों की लिस्ट है जहाँ लू का असर दिखेगा
- ग्वालियर
- मुरैना
- भिंड
- श्योपुर
- गुना
- सागर
- रीवा
- सीधी
- दमोह
- छतरपुर
https://www.accuweather.com/en/in/mp/madhya-pradesh-weather

mpyojananews.com मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की हर छोटी बड़ी योजनाओं और नई सरकारी नोकरियो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद