MP ASHTA NEWS : आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर में किया अभिषेक

MP ASHTA NEWS : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन शंकर मंदिर आष्टा में ध्वजा रोहण एवं अभिषेक कर शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति कि. यहां पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया अपने मंत्रियों के साथ में मंदिर में पूजा अर्चना की.

आष्टा का प्राचीन शंकर मंदिर

सीहोर जिले के आष्टा तहसील में बहुत ही प्रसिद्ध प्राचीन शंकर मंदिर है। यह पर आष्टा के पास के गांवों से भी भक्तजन आते है। तो यह शंकर मंदिर आष्टा माँ पार्वती के किनारे पर है। जिसे आष्टा में पार्वती नदी के नाम से सभी नागरिक द्वारा जाना जाता है।

ASHTA NEWS 2025 : आष्टा में प्राचीन श्री शंकर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, बड़ी ही संख्या में भक्तजनों की भीड़

Leave a Comment