MP ASHTA NEWS 2025 : सीहोर जिले के आष्टा तहसील की 5 मुख्य खबरे आज की ताज़ी खबर

मंडी गेट पर ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

MP ASHTA NEWS 2025 : ट्रक में डीजल भरते समय अचानक लगी आग से आसपास अफरा-तफरी मच गई. लेकिन आग पर जल्दी काबू पाने से बड़ी घटना घटित होने से टल गई. बताया जाता है कि मंडी गेट के पास स्थित पाकीजा ट्रांसपोर्ट के पास ट्रक एमपी 09 एचजी 4817 में डीजल भरते समय अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में फैल गई.

जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था.

दुकानदारों ने नियम तोड़ा तो पुलिस ने किया जुर्माना वसूल

नगर के व्यस्तम मार्ग कन्नौद रोड पर प्रशासन द्वारा दुकानदारों और वाहन चालकों के लिए एक निर्धारित सीमा तय की गई थी. इस सीमा को सफेद पट्टी के रूप में चिह्नित किया गया था. ताकि व्यापारी इसी सीमा के भीतर रहकर व्यवसाय करें और पार्किंग भी नियमानुसार की जाए. शुक्रवार को यातायात एवं नगर पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहनों पर चालान किया गया. जिसमें टू-व्हीलर चालकों पर 300 और फोर-व्हीलर चालकों पर 500 का जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई भी दुकानदार या वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज महाकुंभ गंगा में डुबकी लगाने आष्टा वार्ड क्र 17 से हुआ जत्था रवाना

नगर में शुक्रवार को मां पार्वती की पावन नगरी वार्ड क्रमांक 17 से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए 52 यात्री हुए रवाना। लगभग 15 दिन की यात्रा में धार्मिक स्थल मैहर वाली माताजी, चित्रकूट, बागेश्वर धाम, ओरछा, प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर मां गंगा में डुबकी लगाकर भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन कर धार्मिक यात्रा की जाएगी। इस मंगल यात्रा में सम्मलित यात्रियों को मुकाती पम्प पर कुशवाहा समाज श्री राधे कृष्ण मंदिर के पंडित जी लखन शर्मा,

अमरचंद कुशवाहा, भेरूलाल कुशवाहा, धन्नालाल कुशवाहा, सुनील कुशवाह, व मातृशक्तिओ एवं समस्त 52 धार्मिक यात्रियों का नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं कुशवाहा समाज पटेल जगदीश कुशवाहा ने सभी धार्मिक यात्रियों का पुष्पमाला एवं दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर प्रतीक महाडिक, बंटी कुशवाह, मनोज कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे। नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी सनातन धर्मी यात्रियों को मंगलमय की बधाई शुभकामनाएं दी।

अन्तर जिला फरार शराब तस्कर को किया गोपालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला द्वारा जिले में हो रही अवैध गतिविधियों एवं अवैध शराब की तस्करी पर शिकंजा कसने हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए

दिनांक 12.02.2025 को मुखबिर सूचना पर एक बोलेरो गाडी में 318 लीटर अवैध शराब जम की थी व चालक को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी आशीष ठाकुर अधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गया था। जो आरोपी रोहित बैरागी व आशीष ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मुख्य आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार अपनी जगह बदल रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गड़ी जो गठित टीम सुझबुझ व तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी पर पूर्व में अवैध शराब तस्करी के कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी आशीष राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम महागांव जदीद थाना रेहटी तहसील भैरूंदा जिला सीहोर

स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए नपा कार्यालय में लगाया आर्टिफिशियल फ्लावर स्पॉट

स्वच्छता
सर्वेक्षण 2024-25 के तहत नगरपालिका द्वारा स्वच्छता के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय भवनों एवं बाउंड्रीवालों पर पेटिंग कार्य करवाया गया, वहीं स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका कार्यालय में आर्टिफिशियल

पौधों का दीवार पर स्पॉट बनाया गया, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता अभियान का शुभारंभकिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने कहा कि विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजनों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक तो किया जाता है,

किंतु आवश्यकता है कि नागरिक जागरूक होकर स्वच्छता कार्य को अपनी दिनचर्या में उतारे। जब तक नागरिक इसके प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण नही होगा।

सीएमओ राजेश सक्सेना ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के तहत नगरपालिका द्वारा
विभिन्न गतिविधियों में नवाचार करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी है। आप अपने घर व प्रतिष्ठान से निकलने वाला सूखा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक कर नगरपालिका के कचरा संग्रहण वाहन में डाले, ताकि कचरा इधर-उधर नही फिले जिससे नगर, घर एवं प्रतिष्ठान साफ-सुंदर नजर आ सकें।

Leave a Comment